2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा से उत्तराखंड की सियासत ने एक नई करवट ली है , इसी के बाबत भाजपा – कांग्रेस ने भी अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं, तीनों पार्टी के वार रूम में हलचल बढ़ गयी हैं। इसी कड़ी में एक चर्चा आज कल खूब सुर्खियां बटोर रही है। केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य और यूथ फाउंडेशन जैसे सराहनीय कार्यों के जरिये उत्तराखंड की जनता के बीच पहचान बनाने वाले Colonel (Retired) Ajay Kothiyal ने सियासी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है जिसके बाद से राजनीतिक पंडितों की भविष्यवाणियां लगातार हो रही हैं कुछ का कहना है की कर्नल कोठियाल स्वतंत्र रूप से अपनी सियासी पारी खेलेंगे, तो इस बात की चर्चा सबसे अधिक है की कर्नल कोठियाल आप में शामिल होने जा रहे हैं।
Colonel Ajay Kothiyal का AAP में शामिल होना क्यों तय माना जा रहा है ?
दरसल इस चर्चा की भूमिका कुछ माह पूर्व में हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे के दौरान दिए बयान से है। जिसमे वो उत्तराखंड में आप का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा पर कहते हैं की आप का मुख्यमंत्री का चेहरा एक सच्चा देश भक्त होगा और देश और प्रदेश के लिए गौरवमयी कार्य कर रहे हों, इस बयान के बाद से ही राजनैतिक पंडितों ने दावेदारों के नामों की घोषणा करनी शुरू कर दी थी जिसमे कर्नल कोठियाल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा था और राज्य में जिस तरह के चेहरे को आम आदमी पार्टी ढूंढ रही है उसमें अजय कोठियाल बिल्कुल सटीक भी बैठते हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता इन चर्चाओं से जुड़े सवाल पर ऐसी किसी संभावना को नकार भी नहीं रहे हैं. कुछ दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के एक नेता कहते हैं कि यूं तो यह निर्णय शीर्ष नेतृत्व का है लेकिन कर्नल अजय कोठियाल कि प्रदेश में सक्रियता और ख्याति को देखकर इस बात को नकारा भी नहीं जा सकता कि वे पार्टी के सीएम कैंडिडेट हो सकते हैं। हालाँकि इस पर अभी तक कर्नल कोठियाल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। अब देखना ये हैं की क्या कर्नल कोठियाल आप में शामिल होंगे और अगर शामिल होते हैं तो क्या वे आप का मुख्यमंत्री का चेहरा बनेंगे !
क्या यह सच है कि 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान उत्तराखंड से आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल गोलियों से घायल हो गए थे? ( Is It true that Colonel Ajay kothiyal CM candidate of AAP from Uttarakhand was wounded for bullets during 1999 Kargil war? )-
हाँ , कर्नल अजय कोठियाल गोलियों से घायल हो गए थे और उनके शरीर में दो गोलियां आज भी मौजूद हैं। लेकिन जैसा की आप जानते हैं की एक फौजी को विभिन्न युद्ध अभियानों में भाग लेना पड़ता है तथा फौज के कुछ कायदे कानून होते जिसके चलते इस बात की पुष्टि करना सम्भव नहीं है की यह गोलियां 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान ही उत्तराखंड से आप के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल को घायल की थी।
उत्तराखंड में आर्मी की भर्ती में कितना फ्रॉड हुआ सुना है, Ajay Kothiyal की निगरानी में हुआ?
उत्तराखंड में भर्ती घोटाले समय समय पर सामने आते रहते हैं परन्तु आर्मी भर्ती घोटाले को कर्नल अजय कोठियाल से जोड़ने की बात पूर्ण रूप से गलत और निराधार है , कर्नल अजय कोठियाल कहीं वर्षों से उत्तराखंड में युथ फाउंडेशन नाम से एक संस्था संचालित कर रहे हैं जो की उत्तराखंड के युवाओं को आर्मी भर्ती प्रशिक्षण निशुल्क करवाती है , इस संस्था के माध्यम से कर्नल अजय कोठियाल अब तक १०-१२ हजार युवाओं का भविष्य संवार चुके हैं। वे उत्तराखंड के युवाओं में आदर्श के रूप में देखे जाते रहे हैं।
AK 7000 होगी आप उत्तराखंड की नई सोशल मीडिया टीम : युवा आसुबोध दिओरी को मिली कमान