Table of Contents
Blogging Tips For Beginner
Blogging शुरू करने से पहले हमे कोई विषय चुनना होता है जिसके बारे में हम जानते हैं या उसमे हम अच्छा कर सकते है
1. एक ऐसे विषय (निच) का चुनाव करना जिससे व्यापक सम्भावनाये हैं (Selecting a subject/ Niche that has wide potential) –
कैसे हम एक Profitable Niche का चुनाव कर सकते हैं इसके लिए आपको एक Simple But Effective Research की आवश्यता हो सकती है या आप अपनी रूचि के अनुसार भी यह कर सकते हैं , कुछ टिप्स जो आपको Niche Determination में सहायक हो सकती हैं
- गूगल ट्रेंड्स के उपयोग (Use of google trends) करके हम यह निर्धारित कर सकते है की किस विषय पर Recent Trends अधिक हैं व उस विषय पर आपको Sufficient information है
- उच्च प्रतिस्पर्धा से बचें (Avoid High Competition): Beginner Bloggers को High Competition को Avoid करना चाहिए क्यूंकि Competition High और Expensive हो सकता है .
- बैकलिंक्स का विश्लेषण(Backlinks analysis) करके हम यह जान सकते हैं की किस विषय में आसानी से Rank किया जा सकता है या कहां से High Traffic प्राप्त किया जा सकता है
2. उच्च गुणवत्ता का कंटेंट (High quality Content)–
Blogging के Core Principles में Content Is King को Highest Priority दी जाती है क्युकी आपका Content ही आपको इस क्षेत्र में सफल बना सकता है, अच्छे Content Writing के कुछ TIPS जो आपके लिए जानने आवश्यक हैं
अक्सर हम देखते हैं की अधिकतर लोग केवल Heading / Title पढ़ कर ही आपके Content की तरफ Interested होते हैं इस लिए आपको अपनी Heading / Title को Interesting व Curiosity उत्पन करने वाला होना चाहिए
- अपने Title को 65 Characters के अंतर्गत रखें यह SEO की दृष्टि से अच्छा रहेगा
- आप यह सुनिश्चित करें कि आपका Title, Content की Theme से मेल खाता हो।
- अपनी Headlines को 6 -7 Words तक Limited करने का प्रयास करें
- Simple, Unique, Incredible, Essential Words का प्रयोग करें
- अपने विषय में कम से कम 40-50 अलग-अलग Keywords खोजें और उन Keyword का उपयोग करके Title लिखें, व अपने Content में प्रयोग करें
- उस Content को बनाएं जो कि आपके Website Visitors को Value दे
- Blogging में आप एक दिन में Successful नहीं हो सकते है यहाँ “Consistency is the key” के सिद्धांत का पालन करना आवश्यक है
- अपने Readers के साथ Conversation स्थापित करें
- कम से कम 2000 Words की Post लिखें।
- Keyword Stuffing न करें, क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं तो पाठक आपके कंटेंट में रूचि नहीं लेगा और छोड़ कर चला जाएगा।
- कम से कम 3 -4 Headings का प्रयोग करें व अपने Post को एक Conclusion के साथ खत्म करें
3. High Quality Infographics, Images का प्रयोग करें –
अगर आपका Thumbnail या पोस्ट की तस्वीरें Attractive होंगी तो पाठक को पड़ने में रूचि अधिक रहती है तो हम कैसे अच्छे Infographics, Images बना सकते हैं , Infographics, Images के प्रयोग के लिए कुछ Tips
- उन्हें Interesting बनाए रखें। इमेज पर Words Count सीमित रखें
- समझने के लिए Complex Information को Easy बनाएं
- Simple Colors का प्रयोग करें
- High Quality Copyright Free Images का प्रयोग करें
4. अपनी कंटेंट का प्रचार करें (Promote Your Content) –
यह बात शुरुवाती Bloggers के लिए सबसे जरूरी है की उसके Content को पढ़ने के लिए पाठक कहां से जोड़े जाएँ , यहां पर आप कुछ आम परचित प्रयोग कर सकते हैं जैसे की Social Media के जरिये , E-mail के जरिये , Guest Post के जरिये व Influencers के माध्यम से । इसके अलावा आपको पोस्ट करने का उचित समय भी चुनना होगा , सामान्यतः भारत में यह समय सुबह 9 -11 व रात 9 -11 होता है
5. अन्य जरूरी तथ्य (Other Important Facts) –
जैसा की हमने ऊपर दो मूल सिद्धांतों के आधार पर यह कह सकते हैं की “Content Is King“, जबकि “Consistency Is The King Maker” तो हमे सदैव अपने Content को Update करते रहना होगा जिससे उससे मिलने वाली जानकारी समय के साथ कमतर न हो जाये और पाठक को इससे कुछ नया अर्जन न हो सके , इसके अलावा आपको अपने पाठक को निरन्तर पाठक के रूप में बदलने के लिए POP Ups, Call to Action, व Chatbox जैसे उपाय से जोड़े रख सकते है .