UK Board 10th 12th result 2020 date updates:
उत्तराखंड बोर्ड (UBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में बैठने वाले लगभग 3 लाख उम्मीदवारों का
इंतजार शुक्रवार 29 जुलाई तक खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने कहा,
“कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जुलाई के अंत तक घोषित किए जाएंगे। छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा
परिणाम ubse.uk.gov.in पर चेक कर सकेंगे। बोर्ड परीक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया 15 जुलाई को पूरी हो गई थी ।
इस बार उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 2 मार्च से 25 मार्च के बीच तय गई थी। लेकिन
कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा टल गई थी। टली
परीक्षाएं 22 से 25 जून तक कराई गई थी, लेकिन कंटेनमेंट जोन और परीक्षा के दौरान क्वारांटाइन विद्यार्थी
परीक्षा नहीं दे पाए थे।
बोर्ड ने तय किया है कि कंटेनमेंट जोन के विद्यार्थियों को अधिकतम तीन विषयों के अधिक नम्बर वाले विषय का
औसतन निकाल कर रिजल्ट जारी किया जाएगा, खास बात यह है कि विद्यार्थी औसतन नंबरों से संतुष्ट नहीं हुआ
तो उसे दोबारा से परीक्षा देने का मौका मिलेगा। यदि किसी विद्यार्थी ने चार विषय की परीक्षा दी है तो अधिक नंबर
वाले तीन विषयों में दर्ज नंबरों का औसतन निकाला जाएगा।
तीन विषय की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी का दो विषय विषयों का औसतन निकाल कर रिजल्ट जारी किया जाना
है। अधिकतम मार्किंग से संतुष्ट न होने वाले विद्यार्थियों को दोबारा से परीक्षा का मौका दिया जायेगा। 22 जून से
25 जून के बीच 10वीं के पांच विषयों और 12वीं कक्षा के 8 विषयों की परीक्षाएं कराई गईं। इस बार प्रदेश में
हाईस्कूल (10वीं) और इंटर (12वीं) में कुल 271415 छात्र-छात्राओं बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं। इनमें हाईस्कूल में
150289 और इंटरमीडिएट में 121126 छात्र-छात्राएं शामिल हैं।
UK Board 10th और 12th बोर्ड परीक्षाएं परिणाम घोषित | Toppers List