अक्सर यह सवाल आपके मन में आता होगा की Online paise kaise kamaye , जब आप अपनी जिज्ञाषा को शांत करने के लिए गूगल पर या यूट्यूब पर सर्च करते है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं तो आपको बहुत से तरिके मिलते हैं लेकिन उनमे से अधिकतर समय बर्बाद करने के अलावा कोई लाभ नहीं देते हैं, या आप उन तरीकों को सही से नहीं कर पाते हैं ऐसे में आसान और कारगर तरीका अपनाना आपका समय और ऑनलाइन पैसे कमाने के प्रयास को सफल बना सकता है , दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका बताऊंगा। दरसल यह तरीका कुछ और नहीं बल्कि ब्लॉगिंग ही है। दोस्तों इस पोस्ट में जानेंगे की Blogging se paise kaise kamaye , Blogging से पैसे कमाना कितना आसान है। तो चलिए शुरू करते हैं और Blogger Se Paise Kaise Kamaye।
Table of Contents
ब्लॉगिंग क्या है ( Blogging kya hai )
इससे पहले हम यह जाने की blogging se paise kaise kamaye , उससे पहले हमे यह जानना जरूरी है की blogging kya hai , ब्लॉगिंग कैसे करते हैं , दरसल ब्लॉगिंग उन सभी कार्यों का समूह है जो की एक पेशेवर ब्लॉगर द्वारा अपने ब्लॉग को संचालित करने के लिए लिए जाते हैं , दूसरे शब्दों में किसी ब्लॉग को पेशेवर तरिके से किसी ब्लॉगर द्वारा संचालित किये जाने के कार्य को ब्लॉगिंग कहा जाता है या ब्लॉगिंग एक पेशेवर ब्लॉगर द्वारा किये जाने वाला कार्य है , जैसे ब्लॉग पोस्ट करना , ब्लॉग के लिए कंटेंट राइटिंग करना , Blog SEO , बैकलिंकिंग, मार्केटिंग आदि।
ब्लॉगिंग कैसे करें ( blogging kaise kare ) –
किसी भी विषय पर ब्लॉग या वेबसइट बना कर आप अपना ब्लॉगिंग का सफर स्टार्ट कर सकते हैं , लेकिन यहां समस्या यह आती है की शौकिया तौर पर तो आप ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं लेकिन blogging se paise kaise kamaye के सवाल का जवाब पाने और ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिए। सबसे पहले तो आपको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए की ब्लॉगिंग आसान नहीं है यहां भी अन्य पेशे की तरह ही लगातार मेहनत करने की आवश्यकता और पर्याप्त ज्ञान की जरूरत भी है , आपको ब्लॉग्गिंग के लिए एक ऐसे विषय को चुनने की जरूरत है जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो और आप उस पर लम्बे समय तक काम करने की रूचि रखते हों। इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए उचित नाम का चयन करना चाहिए , तकनीकी दृष्टि से ब्लॉग का नाम आपके विषय से सम्बंधित हो तो यह आपके लिए लाभकारी रहता है क्युकी आपके ब्लॉग का ही नाम आपके डोमेन के रूप में भी होना चाहिए तो आपको ब्लॉग का नाम तय करने से पूर्व godaddy या अन्य डोमेन नाम प्रोवाइडर साइट पर जाँच करनी चाहिए। डोमेन नाम तय करने व खरीदने के बाद आपको अब Blogging Platform को चुनना है। ब्लॉग शुरू करने के लिए बहुत से प्लेटफार्म उपलभ्ध हैं लेकिन वर्डप्रेस और ब्लॉगर सबसे अधिक पॉपुलर Blogging Platform हैं आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार यह चुन सकते हैं , लेकिन अगर आप शुरुवाती ब्लॉगर हैं या आपके पास इन्वेस्ट करने के लिए काम बजट है तो आपको ब्लॉगर से अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। Blogging Platform चुनने के बाद Web Hositing की जरूरत होती है, होस्टिंग कैसे चुनें, कौन सी होस्टिंग चुनें और कितने समय के लिए होस्टिंग प्लान खरीदें , जैसे अनेक सवालों के जवाब जाना आपके लिए जरूरी है तांकि आप कम से कम इन्वेस्टमेंट में अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं , आप होस्टिंगर से अपनी जरूरत के अनुसार होस्टिंग खरीद सकते हैं। Web Hositing चुनने के बाद आपको अब अपने ब्लॉग को सेटअप करना है जैसे की WordPress Install , WordPress Theme चुन कर ब्लॉग का UI Design करना , कंटेंट आईडिया खोजना, कीवर्ड रिसर्च करना , on page seo , Off page seo Optimization और अब आपका ब्लॉग है तैयार।
- Keypoint#1. Blogging के लिए ऐसे विषय का चुनाव करे जिस पर आपको अच्छी जानकारी हो।
- Keypoint#2. Blog का नाम का चुनाव करने से पहले डोमेन नाम चेक करे और अपने विष से सम्बंधित चुनें
- Keypoint#3. अपने बजट और जरूरत के अनुसार ही Blogging Platform का चुनाव करें
- Keypoint#4. अपने बजट और जरूरत के अनुसार ही Web Hositing का चुनाव करे
- Keypoint#5. Blog का सेटअप करें या WordPress Install करें
- Keypoint#6. Blogger या WordPress Theme चुनकर Blog को अच्छे से Design करे
- Keypoint#7. SEO करे
- Keypoint#8. Regular Blog Update करें
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए, blogging se paise kaise kamaye
जैसा की आप अब समझ चुके हैं की Blogging kya hai , blogging kaise kare और ब्लॉगिंग में कैसे सफल हो सकते हैं , तो अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की एक सफल ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए , वो कौन से तरीकें हैं जो आपके ब्लॉगिंग क्रेज़ को आपके पेशे में बदल सकते हैं। दोस्तों यूँ तो बहुत से तरिके हैं जिससे आप blogging se paise kama सकते हैं लेकिन में आपको कुछ ऐसे तरिके बताने जा रहा हूँ जिनसे आप आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Ads Networks और Google Adsense के जरिये
यूँ तो blog को monetize करने के अनेक तरिके हैं लेकिन Google Adsense उन सब में सबसे कॉमन तरीका है अधिकतर bloggers का पहला उद्देश्य ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए Google Adsense approval पाना होता है , Adsense Google का Ad Network है। यह ब्लॉगर की पहली पसंद इस लिए भी है क्यूंकि यहां आसानी से अड़ सेटअप , पेमेंट्स और सपोर्ट प्राप्त कर सकते है , गूगल एड्स नेटवर्क के अलावा Adversal ,Taboola Native Advertising , Media.net , PopAds , Adcash , Infolinks, Propeller Ad आदि अन्य Ad Network हैं। यहां आप यह जान लें की इन सभी के लिए पात्रता और पेमेंट का तरीका भिन्न भिन्न हो सकता है
Sponsorships या Sponsored Post के जरिये
Sponsorships या Sponsored Post ब्लॉग की एअर्निंग का एक बेहतर ऑप्शन है यदि आपके ब्लॉग की क्वालिटी और ट्रफ़फ़िके ाचा हो तो आप एक पोस्ट से ही 50 से 100 डॉलर भी कमा सकते हैं। स्पॉन्सर्ड पोस्ट में आपको किसी ब्रांड , प्रोडक्ट या सर्विस पर कंटेंट तैयार करना होता है, जैसे ऐप रिव्यु , सर्विस या प्रोडक्ट रिव्यु। Sponsored Post से आपकी blogging से earning बढ़ सकती है।
Affiliate Marketing के जरिये
Affiliate Marketing हाल फिलहाल में काफी पॉपुलर शब्द हो गया है हर कोई जानना चाहता है की Affiliate Marketing kya hai , इससे के पैसे कमा सकते हैं , दरसअल Affiliate मार्केटिंग का सामान्य अर्थ है की किसी अन्य के प्रोडक्ट और सर्विसेज को अपने एसोसिस्टम का प्रयोग कर के उनके लिए सेल्स या लीडस् प्राप्त करना है , ऐसे में एक ब्लॉगर के लिए यह काफी फायदे का सौदा हो सकता ही की वह अपने ब्लॉगिंग इकोसिस्टम और ट्रैफिक का उपयोग कर के Affiliate Marketing से पैसिव इनकम कर सकते हैं, इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है आपको बस एफिलिएट लिंक्स को अपने ब्लॉग में शामिल करना होता है। आप अपने ब्लॉग के विषय एक अनुसार एफिलिएट प्रोग्राम चुन सकते हैं जिससे आपको अधिकतम लाभ मिल सके।
Direct Advertisement के जरिये
Direct Advertisement के जरिये भी आप अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते हैं, Direct Advertisement में आप किसी ब्रांड या लोकल बिजिनेस से विज्ञापन ले सकते हैं , अक्सर जी ब्लोग्स या पोर्टल्स पर सोशल ट्रफ़फ़िके अधिक होता है वे डायरेक्ट विज्ञापन प्राप्त करने को वरीयता देते हैं। इसके अलावा अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रफ़फ़िके है तो ब्रांड भी आपको Direct Advertisement के लिए अप्र्रोच कर सकते हैं।
Online Cource , E-book या Service प्रोडक्ट के जरिये –
अगर आपके पास एक अच्छा इकोसिस्टम है तो आप विभिन्न तरीक़ों से पैसे कमा सकते हैं , जी हाँ यह बात ब्लॉगिंग के लिए भी लागु होती है अगर आप एक मास को किसी भी माध्यम से इन्फुलेन्स करते हैं तो आपके पास कमाने के अवसर भी बढ़ जाते हैं। ब्लॉगिंग एक बहुउदेशीय माध्यम है आप इसके जरिये किसी भी प्रोडक्ट , सर्विस, कोर्स या ईबुक को बेच कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं बशर्ते की आपको उस विषय पर अच्छी पकड़ हो।
- Keypoint#1. Ads Networks और Google Adsense के जरिये Online Earning
- Keypoint#2. Sponsorships या Sponsored Post के जरिये Online Earning
- Keypoint#3. Affiliate Marketing के जरिये Online Earning
- Keypoint#4. Direct Advertisement के जरिये Online Earning
- Keypoint#5. Online Courses, e-book या Service प्रोडक्ट के जरिये Online Earning