Uttarakhand Board of Secondary Education (UBSE) class 10 and class 12 board exam results declared-
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने आज कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं परिणाम घोषित कर दी हैं। कक्षा 12 वीं पास प्रतिशत 80.26% है जबकि कक्षा 10 पास प्रतिशत 76.91% है। इस साल उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए कक्षा 10 और 121,126 छात्रों ने कुल 150,289 छात्रों ने पंजीकरण कराया। जो छात्र उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, uttrakhand बोर्ड के छात्र परिणाम घोषित होने के बाद ubse.uk.gov.in पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने कक्षा 10 और कक्षा 12 के नतीजे भी देख सकेंगे।
उत्तराखंड 12 वीं रिजल्ट टॉप रैंक होल्डर्स के नाम (UK Board 12th Result 2020: Toppers List)
ब्यूटी वत्सल- 96.60%
युगल जोशी- 95.40%
राहुल यादव- 95%
सार्थक मैथानी, वैभव थपलियाल, दीपक सती, मुकेश उपाध्याय – 95%
आकाश- 94.80%
उत्तराखंड कक्षा 10 वीं टॉप -रैंक होल्डर्स के नाम (UK Board 10th Result 2020: Toppers List)
गौरव सकलानी, स्कोर 98.20%
जिग्यासा – 97.80%
शिवानी रावत, तनुज जगवान और लक्षित सिंह बिष्ट – 97.60%
आंचल, ओम प्रपन्न दीप और विवेक कुमार दिवाकर – 97.40%
आकाश कुमार, सुमित राणा और सुमित सिंह मेहता – 97.20%
UK Board Class 10th, 12th Result 2020: Toppers
12th topper ब्यूटी वत्सल- 96.60%
10th Topper गौरव सकलानी- 98.20%
कक्षा 12 वीं के पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत की जाँच करें
2016 – 78.41%
2017 – 78.89%
2018 – 78.97%
2019 – 80.13%
जिलेवार पास प्रतिशत
बागेश्वर – 90%
रुद्रप्रयाग – 89.55%
देहरादून- 72.12%