Uttarakhand की राजनीति में कुछ दिनों से चल रही सियासी उठा पटक ने अब ले लिया है नया मोड़, तमाम उठा पटक और जोड़ तोड़ के बाद आखिरकार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री Trivendra Singh Rawat ने भाजपा के शीर्ष नेताओं से मिलने के एक दिन बाद आज उत्तराखंड के CM के पद से इस्तीफा दे दिया है , जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनके उत्तराधिकारी की घोषणा बुधवार को विधायक दल की बैठक के बाद की जाएगी। त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा के बाद उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? इसके लिए अनेक राजनीतिक पंडितों की राय सामने आने लगी हैं, बताया जा रहा है की इस दौड़ में Dhan Singh Rawat ,अनिल बलूनी , सतपाल महाराज और रमेश पोखरियाल निशंक का नाम सबसे आगे हैं , वहीं 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसके चलते इस फैसले के कहीं मायने निकाले जा रहे हैं। साथ ही यह सवाल भी सियासी हलकों में खूब गूंज रहा है की त्रिवेंद्र सिंह रावत का उत्तराधिकारी कौन होगा, राजनैतिक विश्लेषकों की माने तो त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे Dhan Singh Rawat हो सकते हैं अगले CM ।