यूँ तो Rakhi Sawant अपनी हुल झुलुल हरकतों के लिए मीडिया में बनी ही रहती है लेकिन इस बार तो राखी ने हद कर दी, जिसके चलते फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया
दरअसल, Rakhi Sawant ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें की वे ये कहती हुई नज़र आ रही हैं कि सुशांत उनके सपने में आए थे, और उनसे कहा कि वह फिर से जन्म ले रहे हैं। इस वीडियो में राखी बता आगे बता रही हैं कि रात को वह सो रही थी तो अचानक से उन्हें ज़ोर का झटका लगा, जब उन्होंने पूछा-कौन है तो आवाज आई- मैं सुशांत, राखी ने लोगों से पूछा कि क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि सुशांत उनके सपने में आए और उन्होंने कहा की वे फिर से जन्म लेने वाले हैं और कहा की राखी तुम शादी करोगी और मैं तुम्हारी कोख से जन्म लूंगा।’
राखी के इस वीडियो के बाद के ग़ुस्से की सारी सीमा पार हो गई और वह जमकर उन्हें कोसने- ट्रोल करने लगे। जैसा की आप जानते ही हैं की बीते 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी (अभी तक प्राप्त जानकारी के आधार पर )। उनकी मौत की वजह डिप्रेशन ( Depression) बताया जा रहा है जैसे-जैसे इंडस्ट्री से विभिन्न लोगों के बयान सामने आने लगे तो पता चला इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उन्हें बैन कर दिया था। उनसे उनकी फ़िल्में छीन ली थी। जिसके बाद पटना में एक्टर सलमान खान , निर्देशक करण जौहर, एकता कपूर , संजय लीला भंसाली और सुशांत की गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।
मात्र 34 साल के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ‘काई पो चे’ , छिछोरे , डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, M.S. धोनी: दी अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्मों व वेब सीरीज में अपने काम के लिए जाने जाते थे! फ़िल्मी पर्दे पर उन्हें अनितम बार ‘ छिछोरे ‘में देखा गया था।