14 फरवरी का दिन दुनिया में प्यार करने वालों के लिए होता है खास। इस दिन वेलेंटाइंस डे ( Valentines Day ) जो मनाया जाता है। जी हाँ वही इजहार-ए-मोहब्बत का दिन। इस दिन का खासकर उन लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है जो किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं या किसी खास व्यक्ति को ये बताने की कोशिश करते हैं कि वो उससे कितना प्यार करते हैं, इस दिन को खास बनाने के लिए LOVE BIRDS यानि प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को गिफ्ट देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन बहुत से लव बर्ड्स इस कंफ्यूजन में फंस जाते हैं कि आखिर गिफ्ट दिया क्या जाए, जिसे देखते हुए हमने आप के लिए कुछ ऑप्शन चूने है खास तौर पर Tech Lovers के लिए, आप अपने प्यार का इज़हार एक लड़की को इन gifts को देकर कर सकते है और अपने इस दिन को यादगार बना सकते हैं, ये Valentine Day Gifts आपके बजट में भी फिट है।
Table of Contents
Smartwatches –
यूँ तो घड़ियों का दौर लगभग खत्म हो चूका है लेकिन स्मार्टवॉचेस के शानदार फीचर और स्टाइलिश लुक्स के कारण युवाओं में खासे उत्साह का केंद्र बनी रहती है, मार्किट में आपके बजट और नीड्स के अनुसार आपको हर रेंज की स्मार्टवॉचेस मिल जाएगी, Apple Watch Series 6, Samsung Galaxy Watch 3, Apple Watch SE, Fitbit Versa 3, Amazfit Bip जैसे कहीं शानदार स्मार्टवॉच, अमेज़न-फ्लिकार्ट जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स आपको अच्छे प्राइस रेंज में मिल जाएँगी।
Samsung galaxy Chromebook 2 –
सैमसंग गैलेक्सी क्रोमबुक 2 एक वेलेंटाइन-परफेक्ट “डायनामिक रेड” में भी उपलब्ध है। इसकी खासियतों पर नजर डेल तो यह 2-इन -1 टैबलेट कम लैपटॉप में 13.3″ QLED डिस्प्ले के साथ स्लिम और पोर्टेबल है जो की Google के Chrome OS पर आधारित है और इसमें Google Assistant और Google Meet जैसे Chrome Apps शामिल हैं। जो की आपके पार्टनर के ऑफिस या कॉलेज वर्क के लिए परफेक्ट चॉइस है।
Fitness band –
आज कल के तनाव पूर्ण दौर में अपनी सेहत का ध्यान रखना वास्तव में मुश्किल काम है, ऐसे में अपने डेली रूटीन में फिटनेस वर्कआउट को मेन्टेन रखना जरूरी है तांकि आप स्वस्थ रहे, फिटनेस बैंड आपके व्यस्त रूटीन में आपको आपकी सेहत की जरूरी जानकारियां तो देगा ही साथ ही आपको यह भी याद दिलाता रहेगा की कब आपको अपने फिटनेस वर्कआउट की जरूरत है। मार्किट में हर रेंज के Fitness band आपको अपने बजट मिल जायेगा , आपके पार्टनर की कलाई पर बंधा ये स्टाइलिश बैंड उसे आपकी यादों से ताजा रखेगा।
Amazon Kindle –
अगर आप या आपका साथी एक स्टूडेंट या अच्छे पाठक हैं तो अमेज़न किंडल आपके पार्टनर के लिए बढ़िया Valentine’s Day गिफ्ट हो सकता है , अमेज़न किंडल डिवाइस उपयोगकर्ताओं को किंडल स्टोर पर वायरलेस नेटवर्किंग के माध्यम से ई-पुस्तकें, समाचार पत्र, पत्रिकाओं और अन्य डिजिटल मीडिया को ब्राउज़ करने, खरीदने, डाउनलोड करने और पढ़ने में सक्षम बनाती हैं।
Mobile camera lens kit –
सोशल मीडिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के बढ़ते प्रभाव के कारण हर कोई अपनी लाइफ को इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटोज या वीडियोस के जरिये साझा करने में हर वक्त उत्साहित रहता है अगर ऐसे में आपका पार्टनर भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है तो आप उसे ये गिफ्ट दे कर मोटीवेट कर सकते हैं जो की उसे यह अहसाह दिलाता रहेगा की आप उसके साथ हर पल खड़े हैं।
इन सभी Techy Gifts के अलावा आप wireless charger, cleaning kit for phone and glasses, light therapy alarm clock, phone case, instant camera, Bluetooth speaker, artistic smart light, stylish headphones, smart jewelry जैसे गिफ्ट दे सकते हैं जो हर वक्त आपके पार्टनर आपकी यादों से तरो ताजा रखेगा।
इसके साथ ही हम आपको कुछ Common पर यादगार गिट्स भी आपकी फीमेल पार्टनर के लिए सजेस्ट कर रहे है हमे बताएगा जरूर आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा।
Stylish Shoulder beg –
शोल्डर बैग लड़कियों की पर्सनालिटी में किस तरह चार-चांद लगाता है। यह बताने की जरूरत नहीं है। अगर आप किसी भी लड़की को कुछ गिफ्ट दे रहे हैं तो इससे बढ़िया और कमान फिलहाल कुछ नहीं है। मात्र कुछ हजार रुपये की कीमत में 4 सेट वाला नया पिंक कलर में स्पीड एक्स फैशन शोल्डर बैग यह आपकी साथी के लिए सबसे बेहतरीन तोहफा साबित हो सकता है।
Earrings –
दोस्तों अगर आप अपनी गर्लफ्रैंड, दोस्त या किसी दूसरी लेडी साथी को इम्प्रेस करना चाहते हैं तो समझ लिजिए यह येलो चाईम्स आपके लिए ही हैं। ये सुनहरी बालियां न केवल आपके पार्टनर या दोस्त की की खूबसूरती को दोगुना कर देंगी बल्कि आपके रिश्ते को पहले से और भी ज्यादा गहरा और मजबूत कर देंगी।
Dresses –
आप अपनी फीमेल पार्टनर को ड्रेस भी गिफ्ट कर सकते हैं। ज्यादातर लड़कियों और महिलाओं को नए ड्रेस और कपड़ों का बहुत शौक रहता है। इसलिए हमने आपका काम आसान बनाते हुए एक यह ड्रेस का idea याद दिलाया है।
Bracelets –
ब्रैसलेट न केवल हाथों के खालीपन को भरता है, बल्कि उन्हें खूबसूरत भी बनाता है। अगर आप भी अपने किसी करीबी को कुछ गिफ्ट करने जा रहे हैं तो एक प्यारा सा ब्रैसलेट आपके इस खास दिन को और भी खास बना सकता है। यकीन नहीं आ रहा तो खुद ही तरय करके देख लीजिए।
Ring –
अपने प्यार का इजहार करना हो या फिर अपनी रूठी हुई प्रेमिका को मनाना हो, कभी भी ये काम किसी गिफ्ट के बिना नहीं करना चाहिए । आपके लिए जो लोग ज्यादा महत्व रखते है उनकी जरूरतों को पूरा करने और आपके प्रयास को सफल बनाने मे आपका साथ देगी।
Chocolates –
कैडवरी एक ऐसा गिफ्ट जो आपकी स्वीट लाइफ पार्टनर या आपकी गर्लफ्रेड को आपसे भी ज्यादा प्रिय होगी। यहीं नही दोस्तों चॉकलेट को कोई लड़की पसंद न करती हो ऐसा तो मुमकिन नहीं। इसलिए कैडवरी लायी है 197.1 किलोग्राम का पैक विद पैक ऑफ टू। जो बचा सकता है आपके हजारों रुपये और आपका कीमती वक्त तो अभी आर्डर कीजिए और खुशियों की मिठास बिखेरिए।
REPORT BY- PRAMOD THAPLIYAL
EDITOR – SUBODH DANGWAL