भारत का हिमालयी राज्य उत्तराखंड, यूँ तो असंख्य अनसुलझे रहस्यों से भरा पड़ा है लेकिन चमोली जिले में 16,470 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित रूपकुंड झील न सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है बल्कि यहां मिलने वाले हजारों रहस्य्मयी कंकालों के लिए भी जाना जाता है। रूपकुंड झील, विश्वविख्यात नंदादेवी राजजात का प्रमुख पड़ाव है, नंदाघुंघटी और त्रिशूली जैसे विशाल हिम शिखरों की छांव में अंडाकार आकृति वाली यह झील 12 मीटर लंबी, दस मीटर चौड़ी जबकि दो मीटर से अधिक गहरी ह। हरे-नीले रंग की यह खूबसूरत झील साल में करीब छह महीने बर्फ से ढकी रहती है।
—
Send in a voice message: https://anchor.fm/hindimejankariyan/message